भाजपा की जीत के साथ क्षेत्र में विकास की गति आगे बढ़ेंगे- प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी

With BJP’s victory, the pace of development in the area will move forward – Candidate Rajendra Bhandari.

 

चमोली जिले के पोखरी में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा ने  नगर और ग्रामीण मंडल के कार्यकताओं की बैठक महामंत्री कुलदीप वर्मा और उपचुनाव के प्रत्याशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
भाजपा के बद्रीनाथ से प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि मेरी प्राथमिकता बद्रीनाथ विधानसभा के अंतर्गत सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास करना पहली प्राथमिकता रहेगी उन्होंने कहा कि में विकास कार्यों को सही गति नहीं दे पा रहा था इसलिए मैंने भाजपा की सदस्यता लेने का निर्णय लिया।मेरी प्राथमिकता पर्यटन को बढ़ावा देकर यहां के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाना है।


उन्होंने कहा प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट एवं गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के साथ मिलकर यहां की मूल भूत समस्याओं का निराकरण होगा और संपूर्ण क्षेत्र का समग्र विकास करने के लिए सड़क, शिक्षा,पेयजल, सिंचाई, एवं आधुनिक कृषिकरण, उद्यानीकरण की स्थापना करना मेरी हमारी पहली प्राथमिकता होगी ।साथ ही सुदूरवर्ती क्षेत्रों का विकास कर विकास की मुख्य धारा से जोडना है। उन्होंने कहा मैंने पहले से क्षेत्र का विकास किया जिसमें मिनी स्टेडियम, पोखरी पॉलिटेक्निक एवं गांवों गांवों को सड़क शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया है।
नगर मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र राणा और ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ने कहा सभी कार्यकर्ता चुनावों की तैयारियों तन मन धन से कार्य करेंगे।
इस अवसर पर जयकृत विष्ट ग्रामीण मंडल प्रभारी, जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा, आनंद सिंह राणा, नगर मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा, प्रदीप चौहान, डॉ मातबर रावत, वत्सला सती, रंजना रावत जीतेन्द्र सती, सतेन्द्र नेगी,गिरीश किमोठी , कुशाल रावत भरत चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद थे।