Pokhri: Two day workshop of Jal Jeevan Mission concluded
देहरादून:KRC देव ऋषी एजुकेशनल सोसायटी, देहरादून के माध्यम से सभागार क्षेत्र पंचायत विकासखंड में दो दिवसीय गैर आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमे न्याय पंचायत पोखरी, बमोथ, गिरसा, थालाबैंड,किमोठा के 53 प्रतिभागीयोने प्रशिक्षण में सहभाग लिया था, इस कार्यशाला के अंतर्गत जल जीवन मिशन परिचय, ग्राम पेयजल स्वछता समिती, सुजल गांव,पेयजल योजनाओ के प्रकार,पेयजल योजनाओ के प्रकार, जल गुणवत्ता परीक्षण,भुरा जल प्रबंधन एव अन्य विषयो पर प्रतिभागीयो को विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यशाला के चलते ग्राम क्षेत्र भ्रमण हेतू मुख्यमंत्री स्वछता पुरस्कार प्राप्त ग्राम भिकोना में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत पेय जल योजनाओ की जानकारी ग्रामीण परिवारो से ली गयी। जिसमे प्रतिव्यक्ती प्रति दिन 55लिटर नुसार पानी मिल रहा है या नही, टंकी निर्माण हुया नही, पानी की जाच हो रही है या नही ऐसी विभीन जानकारी ली गयी. प्रधान धिरेंद्र सिह राणा ने गांव किये बदलाव के बारे में जानकारी दि चाल खाल, खंती जल जीवन मिशन के तहत टंकी निर्माण किया गया है, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिह बिष्ट ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के महत्व को बताया ग्राम पेयजल एव स्वछता समिती के सदस्ययों को मुख्य प्रशिक्षक एम एम डोवाल, चंद्रमोहन थपलियाल,किशोर वागदरीकर इन्होने प्रशिक्षित किया