कूंज पौथनी में छतिग्रस्त डॉट पुल छति ग्रस्त ग्रामीणों की हुई आवाजाही ठप्प प्रशासन मौन

 

Dot bridge damaged in Kunj Pauthani, movement of villagers stopped, administration silen

 

चमोली जनपद के जिला मुख्यालय से चंद किलामीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कूंज पोथनी के ग्रामीण भारी समस्याओं से जूझ रहे हैं। दरअसल बीते दिनों हुई भारी बारिस के कारण गांव को जोड़ने वाला एक मात्र डाट पुल छतिग्रस्त हो गया है। जिससे ग्रामीणों का सम्पर्क मुख्य मार्ग से कट गया है। मुख्य मार्ग के छतिगस्त होने और लगातार हो रहे भस्खलन के कारण यहां के ग्रामीण काफी परेशान है स्कूली बच्चों के स्कूल बंद है वही आवगमन बंद होने से स्वस्थ्य सेवाओं समेत खाद्य पदार्थाे की आपूर्ति भी बंद हो गई हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रसाशन व राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुऐ रोष व्यक्त किया हैं।