पिथौरागढ़ चौकोड़ी में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी मचा हड़कंप

A school bus went out of control and fell into a ditch in Pithoragarh Chaukodi, creating panic.

 

खाई में गिरी स्कूल बस,मचा हड़कंप,

– पिथौरागढ़ के बेरीनाग से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। मंगलवार सुबह चौकोड़ी में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह हिमालया इंटर कालेज की बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी। तभी रास्ते में रोड पर एक बिजली की लाइन का तार गिरा हुआ था। तार हटाने के लिए बस चालक बस से बाहर उतरा तभी बस एकाएक ढलान पर चल पड़ी और खाई में पलटकर चीड़ के पेड़ से टकराकर रुक गई। हादसे में लक्षित पंत 10वीं कक्षा का छात्र और बिनीता बोहरा 12वीं कक्षा की छात्रा घायल हो गई। आनन-फानन में दोनों बच्चों को उपचार के लिए सीएचसी बेरीनाग पहुंचाया गया। जहां पर दोनों का उपचार किया जा रहा है।