मानसिक स्वास्थ्य सुधार के लिए महिला कल्याण विभाग व फारगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने आयोजित की कार्यशाला

Women Welfare Department and Forgiveness Foundation Society organized a workshop to improve mental health.

 

फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी और महिला कल्याण विभाग, हरिद्वार के द्वारा बाल सुधार गृह, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, तथा संबंधित विभागों के कार्मिकों के लिए दो दिवसीय कौशल और व्यवहार कुशलता के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला हरिद्वार में 13 और 14 अगस्त को आयोजित की गई जिसमें मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) द्वारा कार्मिकों को आधुनिक मनोवैज्ञानिक तरीके से बेहतर कार्य कुशलता, व्यवहारिक कौशल, बच्चों के प्रति अधिक सम्वेदनशीलता और सुरक्षा के गुर सिखाये गये जिसके द्वारा कार्मिक अपने पेशेवर, सामाजिक और पारिवारिक परिवेश में बेहतर प्रदर्शन करके अधिक प्रभावी परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इस कार्यशाला में कई रोचक खेलों और गतिविधियों के माध्यम से कार्मिकों को उदाहरण सहित तकनीक सिखाई जा रही हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अविनाश सिंह भदौरिया ने भी कार्मिकों से संवाद करके कार्य कौशल से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और बेहतर कार्य करने के तरीके बताये।