सिल्क्यारा सुरंग हादसा: अब मशीन छोड़कर मेन्यूवल रेसक्यू शुरू

उत्तरकाशी:
सिल्कयारा टनल हादसे का 14 वां दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।ड्रिलिंग का कार्य रुका, एक बार फिर नए सिरे से अन्य विकल्पों पर विचार हो रहा है। मशीन को छोड़ अब Manually रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी में जुटी रेस्क्यू टीम।
फंसे मजदूरों तक पंहुचने में अभी भी 6 से 8 मीटर की दूरी बताई जा रही है।
CM पुष्कर सिंह धामी रेस्क्यू ऑपरेशन की पल पल की अपडेट अधिकारियो से ले रहे है।