श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने अस्पताल के मोड्यूलर ऑपरेशन थियेटरों का किया  निरीक्षण।

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने अस्पताल के मोड्यूलर ऑपरेशन थियेटरों का  निरीक्षण किया। अत्याधुनिक अल्ट्रामाॅर्डन सुविधाओं से युक्त अस्पताल में संचालित 22 माॅड्युलर ऑपरेशन थियेटरों के डाॅक्टरों व स्टाफ के साथ उन्होंने संवाद किया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की सेवाओं के विस्तार में अस्पताल के इन माॅड्यूलर ऑंपरेशन थियेटरों की विशेष भूमिका है। प्रतिवर्ष इन ऑपरेशन

थियेटरों में लगभग 25 हज़ार ऑपरेशन हो रहे हैं। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि मरीज़ों को हाईटेक सुविधाओं का लाभ सुगमतापूर्वक मिलता रहे, इसको लेकर सभी अधिकारी, डाॅक्टर व स्टाफ मिलकर सेवा भाव से कार्य करें।
काबिलेगौर है कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में सभी स्पेशलिटी व सुपरस्पेशलिटी सुवाओं के साथ विशेष 22 माॅड्यूलर ऑपरेशन थियेटर संचालित हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के मरीजों की लाइफलाइन कहा जाता है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के माॅड्यूलर ऑपरेशन थियेटरों में न्यूरो सर्जरी, कैंसर सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, यूरो सर्जरी सहित सभी सामान्य, जटिल व अति संवेदनशील ऑपरेशनों को करने की सुविधा इन आधुनिक ऑपरेशन थियेटरों में उपलब्ध है। अस्पताल में 24 एनेस्थैटिस्ट्स की बड़ी टीम उपलब्ध है। अस्पताल प्रबन्धन की ओर से ऑपरेशन थियेटरों में विश्व स्तरीय तकनीकों की मशीनों को विस्तार दिए जाने पर भी तेजी से काम चल रहा है। श्री महाराज जी ने अपने संबोधन में कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। अस्पताल के डाॅक्टरों व स्टाफ को इस सेवा का अवसर अस्पताल के माध्यम से मिला है। मरीज़ों की बेहतर से बेहतर सेवा प्रदान कर आप सभी नर सेवा नारायण सेवा पुण्य के हकदार बन रहे हैं।

Dehradun. Shri Mahant Devendra Das Ji Maharaj, Chairman of Shri Mahant Indiresh Hospital, inspected the modular operation theaters of the hospital. He interacted with the doctors and staff of 22 modular operation theaters operating in the hospital equipped with state-of-the-art ultra-modern facilities. These modular operation theaters of the hospital have a special role in expanding the services of Shri Mahant Indiresh Hospital. annually in operation
About 25 thousand operations are being conducted in theatres. Shri Mahant Devendra Das Ji Maharaj issued instructions to the hospital officials that all the officers, doctors and staff should work together with a spirit of service to ensure that the patients continue to get the benefits of hi-tech facilities easily.
It is noteworthy that 22 special modular operation theaters are operated in Shri Mahant Indiresh Hospital with all specialty and superspeciality facilities. Shri Mahant Indiresh Hospital is called the lifeline of the patients of Uttarakhand and Uttar Pradesh. In the modular operation theaters of Shri Mahant Indiresh Hospital, the facility to perform all common, complex and highly sensitive operations including neuro surgery, cancer surgery, plastic surgery, uro surgery is available in these modern operation theatres. A large team of 24 anesthetists is available in the hospital. The hospital management is also working on expanding the machines with world class technologies in the operation theatres.
Shri Maharaj Ji said in his address that service to man is service to Narayan. The doctors and staff of the hospital have got the opportunity of this service through the hospital. By providing better service to the patients, all of you are becoming entitled to the virtue of Nar Seva Narayan Seva.