विकासखंड पोखरी के ग्राम पंचायत रौता में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित महानंद मैठाणी की मुखारबिंद से वीरेंद्र राणा परिवार के द्वारा अपने पित्रों की उधर हेतु भव्य सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें सभी क्षेत्र के भागवत प्रेमियों को सादर आमंत्रित किया गया।
कथा आयोजक वीरेंद्र राणा ने बताया माता सरस्वती देवी के आशीर्वाद से समस्त पुण्य पित्रों और स्वर्गीय पिता रघुवीर सिंह राणा,स्वर्गीय चंद्र सिंह राणा और स्वर्गीय रुकमा देवी की मोक्ष कामना के लिए श्रीमद् भागवत कथा और ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें 7 दिसम्बर को भव्य जल यात्रा 8 दिसंबर को पूर्णाहुति एवं ब्रह्म भोज के साथ समापन होगा।
वही कथा के प्रथम दिवस पर कथावाचक पंडित महानंद मैठाणी ने श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ से पितरों को मोक्ष कैसे मिलता है और जिस परिवार की द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाता है उसके सभी पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा जो भी भक्त श्रीमद् भागवत कथा को सुनता है उसके जीवन के सभी दुःख और पाप नष्ट हो जाते हैं।