उद्यान के मामले मे माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय का सम्मान:महेंद्र भट्ट 

 

Respecting the decision of the Honorable Supreme Court in the garden case: Mahendra Bhatt

उद्यान के मामले मे माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय का सम्मान है। सरकार ने मामले मे एसआईटी का गठन कर दिया था और मंशा दोषियों को कानून के दायरे मे लाने की थी । सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है और भ्रष्टाचार के खिलाफ हर तरह से जांच को तत्पर रही है। एसआईटी ने भर्ती घोटाले और जमीनों की धोखाधड़ी से संबंधित कई मामलों मे आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा है । और कांग्रेस ने भर्ती घोटालों को संरक्षण देने का कार्य किया है । सरकार उद्यान मामले मे भी निष्पक्ष जांच की पक्षधर रही है और इसी कारण एसआईटी गठित की गयी थी।एसआईटी ने जाँच भी शुरू कर दिया था ।