Republic Day was celebrated with great pomp in Pokhri development block, from the city to the rural areas.
चमोली जिले के पोखरी विकासखंड में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार और गैर सरकारी संस्थाओं में गणतंत्र दिवस धूमधाम मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाई स्कूल विनायक दार, इंटर कॉलेज नागनाथ, बालिका इंटर कालेज पोखरी , इन्टर कालेज रडुवा ,शिशु मन्दिर पोखरी सहित तमाम विद्यालयों ने पोखरी में प्रभात फेरी निकाली गई।
ब्लाक पोखरी में ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी,नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, तहसील में उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में अधिक्षक आशिफ अल्वी, खंड शिक्षा कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ भाष्कर चन्द्र वेवनी, नागनाथ रेंज में वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी और पोखरी रेंज में वन क्षेत्राधिकारी बैंजी लाल शाह ने ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई गई।
वहीं ब्लाक में ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी ने कहा संविधान हम सबको कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा देता है। संविधान के आधार पर ही अपने अधिकारों और कर्तव्यों का निर्वहन करना है।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पन्नालाल, सहायक खंड अधिकारी कमल आर्य सहित तमाम कर्मचारी मौजूद थे।