Hundreds of devotees were present at the conclusion of 11 day Mahapuran at Bayali Bhootnath in Nauli.
चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के ग्राम पंचायत नौली के बयाली भूतनाथ मंदिर में समस्त गांव के सहयोग से 18जनवरी से शिवमहापुराण कथा आयोजित की गई जिस समापन 28 जनवरी को पूर्णाहुति के साथ कथा वाचक आचार्य महादेव किमोठी के सानिध्य में रविवार को संपन्न किया गया है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे
कथा वाचक आचार्य महादेव किमोठी ने अंतिम दिन की कथा सुनाते हुए भक्तों से कहा कि भगवान शिव पापों का नाश करने वाले देव हैं। धार्मिक आयोजनों में भावनाएं होनी जरूरी है। सगुण, साकार सूर्य, चंद्रमा, जल, पृथ्वी, वायु यह एक शिव पुराण का स्वरूप हैं। जहां अधार्मिकता बढ़ जाती है और कर्म को भूल जाते हैं वहां शिव और शक्ति दोनों नहीं होते।शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शिव ही मनुष्य को सांसारिक बन्धनों से मुक्त कर सकते हैं, शिव की भक्ति से सुख व समृद्धि प्राप्त की जा सकती है। आयोजित शिव महापुराण में कथा को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुचे। कथा सार सुनकर श्रोता झूम उठे।
वही ग्राम प्रधान सतेन्द्र सिंह ने 11दिनों तक सहयोग के लिए ग्रामीणों और क्षेत्र का आभार जताया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी, पंडित कमल किशोर विनय किमोठी, गीताराम मैठाणी, सरपंच ताजबरसिंह, देवेन्द्र सिंह, प्रबल सिंह राजबर सिंह, गजेन्द्र सिंह, प्रबल सिंह, चन्द्र मोहन सिंह, रघुवीर सिंह, रमेश सिंह सहित समस्त ग्रामीण मौजूद थे।