गोचर मिनी स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के चौथे दिन बालिका खो-खो प्रतियोगिता में पोखरी विकासखंड बना विजेता

 

Pokhari development block became the winner in the girls Kho-Kho competition on the fourth day of the district level sports Mahakumbh at Gochar Mini Stadium.

 

चमोली जिले के गौचर मिनी स्टेडियम में जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के चौथे दिवस पर अंडर 14बालिका वर्ग अंडर 19बालिका वर्ग और अंडर17 बालिका वर्ग की खो -खो प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में गुरुवार को अंडर 14बालिका वर्ग की खो खो प्रतियोगिता में विकासखंड पोखरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया गैरसैंण ने द्वितीय स्थान और विकासखंड नंदानगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं अंडर 19बालिका वर्ग में कर्णप्रयाग ब्लाक ने प्रथम,दशोली ने द्वितीय स्थान और देवाल ब्लाक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17की खो खो प्रतियोगिता में नंदानगर ने प्रथम थराली ने द्वितीय और नारायणबगड़ ब्लाक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट और क्षेत्रीय युवा अधिकारी संदीप पंत ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को प्रमाण और नगद राशि देकर सम्मानित किया।