Krishna Janmashtami celebrated with pomp in Shri Kalyaneshwar Mahadev Temple
हर वर्ष की भांति पोस्ट आफिस रोड़ क्लेमेंट टाउन के सर्व कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में बढ़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं के साथ मन्दिर अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में आचार्य दुर्गा प्रसाद नौडियाल और मन्दिर पुजारी देवेन्द्र नौडियाल के सुन्दर ज्ञान वर्धक प्रवचनों के साथ सम्पन्न हुआ। श्री कृष्ण की सुन्दर बाल लीलाओं पर प्रकाश डालते हुए आचार्य जी ने श्री कृष्ण द्वारा दिया गया गीता ज्ञान पर भी प्रकाश डाला कि श्री कृष्ण ने कर्तव्य निष्ठा और मानवीय आचार विचार पर जो ज्ञान दिया वह विश्व की अन्य धार्मिक पुस्तकों में कम ही मिलता है। इसलिए श्री कृष्ण को जगद्गुरु भी कहा जाता है।आज आवश्यकता है हम सब गीता में दिये ज्ञान का अनुसरण करें।
इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ मन्दिर संरक्षक कैप्टन आलम सिंह भण्डारी, मन्दिर अध्यक्ष जयपाल सिंह रावत , मन्दिर सचिव बच्चन सिंह पटवाल , राजे सिंह नेगी, महिला मण्डली संरक्षक दिगम्बरी देवी रावत, अध्यक्ष ऊषा रावत , उपाध्यक्ष मीनाक्षी रावत, कोषाध्यक्ष महेश्वरी पटवाल , कान्ती जुयाल , तरूणा गुसाईं , मधु डंडरियाल , मथुरा विष्ट , शसरोज उनियाल , मधु सुंदरियाल , सुशीला नेगी, रेखा यादव, निर्मला पंवार, बिमला रावत , कुसुम घिल्डियाल, दीपा रावत, लक्ष्मी नेगी सभी उपस्थित थे।