Inauguration of two-day training program under Kaushalam program in Khandvikas Auditorium of Development Block Pokhri.
पोखरी: कौशलम् कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण खंड शिक्षा सभागार में प्रधानाचार्य थालाबैड़़ कुंवर सिंह रावत की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ|
प्रशिक्षण का आरम्भ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन, सरस्वती बंदना “त्येरा मंदिर मा द्यूं जल्यू म्येरा मन उज्याऊ दे” एवं समूह गान “गीत गा रहे हैं आज हम” से हुआ| तदुपरान्त सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय अपनी एक हॉबी के साथ दिया| खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि हर्षवर्धन कांडपाल ने कौशलम् कार्यक्रम के उद्देश्य से सदन में रखे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रधानाचार्य कुंवर सिंह रावत ने छात्रों में विभिन्न कौशल, एवं उद्यमशील मानसिकता किस प्रकार से विकसित किए जाएं इसे अपने अध्यापन के दौरान एक छात्र के उदाहरण के माध्यम से दी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मास्टर टेनर ब्रहमानंद किमोठी ने कहा कि 21वीं सदी मे तेजी से बदलती दुनिया व उसे जुडी हुई अनिश्चितताओ का सामना विधार्थी आत्म विश्वास से कर पाए इसके लिए यह जरूरी है, कि उन्हें सक्रिय रूप से इस उद्देश्य के लिए तैयार किया जाय, इस महत्वपूर्ण मुद्दे के समाधान के लिए कौशलम कार्यक्रम विधालयो मे लाया जा रहा है, ताकि विधार्थियो मे उधमशील मानसिकता और 21वी सदी के कौशल विकसित करने मे सक्षम किया जा सके।
मास्टर ट्रेनर सुर्य प्रकाश मनुडी ने कहॉ कि उत्तराखंड मे पलायन समस्या को ध्यान मे रखते हुए कौशलम कार्यक्रम लाया जा रहा है। इससे उधमशील मानसिकता और 21वी सदी के कौशल विकसित कर पायेगे उधमिता को एक करियर विकल्प के रूप मे देख पायेगे।अपने आस पास के संसाधनो का उपयोग करने एंव नई चीजो व अनुभवो को आजमाने का साहस कर आत्मविश्वास विकसित कर पायेंगे।इस अवसर पर मास्ट्रर ट्रेनर पुष्पा नेगी ने कहा की कौशलम कार्यक्रम से विधालयो मे छात्रो मे विभिन्न कौशल का निखार कर उसे उचित मंच प्रदान करने का एंव रोजगार के अवसरो से जोडा जायेगा।
ब्लाक समन्वय राकेश भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उल्लिखित है कि रोजगार एंव वैश्विक परिस्थितियो में आ रहे परिवर्तनों की बजह से यह जरूरी है कि बच्चो को कुछ नया सिखाया जाय जिससे उसे स्वरोजगार प्राप्त करने में कोई कठिनाइयों न आये,कार्य में प्रधानाचार्य रेखा राणा ने अपने विधालय मे किये जा रहे कौशल कार्यक्रम के तहत समाचार पत्रो की रद्दी से साइकिल निर्माण, मुखोटा निर्माण, सिलाई कडाई निर्माण आदि की जानकारी दी, इस अवसर पर प्रधानाचार्य के एल टम्टा, हरीशचन्द्र डिमरी, मनवर सिह बर्तवाल, अनूप जोशी, दर्शन लाल रडवाल, सुबोध त्रिपाठी फुलचंद गौतम, सुधीर सिह नेगी, अनुराधा राणा, प्रियंका रावत मनीषा नेगी इन्दुभारती अंजली किमोठी सेमवाल, वेद प्रकाश भट्ट, पंकज रावत, विनय थपलियाल आदि ने अपने विचार कार्यशाला मे रखे।