Former Congress MLA Manoj Rawat and local youth became messengers of God in time to improve their lives 8
कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज रावत और स्थानीय युवा बने देव दूत समय रहते संवारी 8 जिन्दगी। सुबह सुबह बांसवाड़ा हादसे में केदारनाथ पूर्व विधायक मनोज रावत और स्थानीय युवा पंकज राणा (जॉय), राहुल ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपने निजी वाहन से दो घायल छात्राओं को सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुंचाया।