GGIC पोखरी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता संभाव्यता एवं सरोकार विषय पर विकासखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन

Block level science seminar organized on the topic of artificial intelligence potential and concerns at GGIC Pokhri.

पोखरी चमोलीः विकास खंड शिक्षा अधिकारी पोखरी  विनोद सिंह मटूड़ा जी के सरंक्षण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता संभाव्यता एवं सरोकार विषय पर विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड पोखरी के समस्त विद्यालयों से 29 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि डॉ.आसिफ अल्वी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गरिमा महिला चिकित्सा अधिकारी सीएससी पोखरी द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि द्वारा AI की उपयोगिता एवम् चिकित्सा के क्षेत्र में क्या-क्या अनुप्रयोग में हो रहा है विषय पर अपने विचार रखे। साथ ही जिला समन्वय  गंभीर असवाल जी एवम् विज्ञान ब्लॉक समन्वयक संदीप नेगी ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखा एवम् यह बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों में वैज्ञानिक अभिरुचि,अनुसंधान के प्रति चिंतन और समाज में जागरूकता का संदेश पहुंचता है।


इस अवसर पर संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी विजयलक्ष्मी रावत, जिला समन्वय गंभीर असवाल एवं राजकीय शिक्षा संघ ब्लॉक मंत्री महावीर जग्गी मुख्य निर्णायक डीसी सती निर्णायक एवम् विकासखंड पोखरी के सभी मार्गदर्शक शिक्षक एवं शिक्षिका बहने उपस्थित रही तथा मंच का सफल संचालन श्री सुरेंद्र सिंह राणा के द्वारा किया गया। अंत में सभी चयनित छात्र एवं छात्राओं को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।