धारकोट से जोनला गांव पहुंची आराध्य देव रावल देवता की बन्याथ (देवरा) यात्रा

 

Banyath (Devra) Yatra of the adorable deity Rawal Devta reached Jonla village from Dharkot.

 

आराध्य देव रावल देवता की बन्याथ( देवरा) यात्रा को लेकर भग्तों मे भारी उत्साह दिख रहा है। जैसे जैसे रावल देवता की देवरा यात्रा भग्तों को आर्शिवाद देने के लिए रावल देवता अपने नियत स्थानों पर पहुँच रही है वैसे वैसे भग्तों व मातृशक्ति का उत्साह व खुसी दुगुनी होती जा रही है रावल देवता देवरा यात्रा का हर पडाव पर ग्रामीणों द्वारा भारी उत्साह के साथ भब्य स्वागत सत्कार एवं आवाभगत की जा रही है।
22 नवम्बर से शुरु हुई जनपद रुद्रप्रयाग दसज्यूला क्षेत्र बिजराकोट ,व जनपद चमोली बिकास खण्ड पोखरी के बडेथ, डांग, इज्जर, भन्वाडी आदि गाँवों के आराध्य देव रावल देवता की देवरा यात्रा 30 वें दिनों के पश्चात 21 दिसम्बर को धारकोट मे द्यूका व मंदिरों में पहुंचने के बाद गाँव में रात्रीवास हुआ। इसके पश्चात आज 22 दिसम्बर को 31 वें तोरियाल, चोपड़ा ग्रामीणों को आर्शिवाद देते हुए रात्रीवास जोनला गाँव में करेंगे।