क्लेमेंट टाउन स्थित सर्व कल्याणेश्वर महादेव मंदिर के स्थापना दिवस पर विशाल भण्डारे का किया गया आयोजन

A huge Bhandara was organized on the foundation day of Sarva Kalyaneshwar Mahadev Temple located in Clement Town.

देहरादून: पोस्ट आफिस रोड़ क्लेमेंट टाउन स्थित सर्व कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में मन्दिर के 24 वें स्थापना दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति मन्दिर अध्यक्ष जयपाल सिंह रावत और सचिव बच्चन सिंह पटवाल के नेतृत्व में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इससे पूर्व शुबह आचार्य दिनेश चंद्र खंकरियाल और मन्दिर पंडित देवेन्द्र नौडियाल ने विधि विधान से रुद्राभिषेक किया। इस अवसर पर छेत्र के सभी सम्मानित गण मान्य लोग भी सर्व कल्याणेश्वर महादेव जी का आशीर्वाद और प्रसाद लेने के लिए आए थे।


इस अवसर पर मन्दिर समिति संरक्षक कैप्टन आलम सिंह भण्डारी, कैप्टन विजय सिंह रावत, सुबेदार मेजर राम प्रसाद जुयाल, राजे सिंह नेगी,लश्रमण सिंह रावत, समाजसेवी दिनेश जुयाल, पार्षद राजेश परमार, सुबेदार मेजर डी एस बडोनी , भाजपा नेता महेश पाण्डे, खुशहाल सिंह नेगी, महिला मण्डली अध्यक्ष  ऊषा रावत, मीनाक्षी रावत, महेश्वरी पटवाल, सुलोचना नेगी,मधु डंडरियाल, तरुणा गुसाईं और बीना भण्डारी सहित सभी महिलाएं उपस्थित थीं।इस आयोजन में विशेष बात यह रही कि महिलाओं ने भी पुरुषों के साथ यह आयोजन सम्पन्न करने मैं अपना पूरा सहयोग दिया।