भारी बारिश के बाद भी नौली धोती धार मोटर मार्ग को लेकर 22 वें दिन क्रमिक धरना जारी

Despite heavy rains, protest continues on 22nd day regarding Nauli Dhoti Dhar motor road.

चमोली जिले के विकासखंड पोखरी में कड़ाके की ठंड और भारी बारिश के बाद भी विनायक धार पोखरी में धोतीधार मोटर मार्ग को लेकर  22वें दिन भी क्रमिक धरना जारी है।
प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने कड़ाके की ठंड और भारी बारिश के बाद भी 40से अधिक ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का 22वें दिन भी क्रमिक धरना जारी है। लेकिन सरकार के द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। मांग पूरी नहीं हो हैं तो सभी गांवों में लोक सभा चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा धोती धार मोटर मार्ग पर्यटन के साथ स्वरोजगार के लिए महत्वपूर्ण है।धोतीधार मोटर मार्ग निर्माण होने से पोखरी नागनाथ से चन्द्रशिला पट्टी के सोनताल, बयाली बुग्याल, खटपाणी बुग्याल, ताल क्षेत्र पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
आपको बताते चलें धोती धार मोटर मार्ग को लेकर निमार्ण को लेकर 10 फरवरी से 40 से अधिक ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि धरना प्रदर्शन कर रहे है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सतेन्द्र सिंह, धीरेंद्र राणा, नारायण सिंह, देवेन्द्र सिंह, देवेन्द्र लाल, चन्द्रमोहन,ताजबरसिंह, सजनसिंह, अक्षयसिंह, गजेन्द्र सिंह, राधा रानी रावत,विक्रम सिंह बास्कंडी सहित तमाम लोग मौजूद थे।