युवा कल्याण के सहयोग से पांच न्याय पंचायत पोखरी, किमोठा,गिरसा, बमोथ, थालाबैंड के ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का किया आयोजन ।

 

With the help of Youth Welfare, Block level Sports Mahakumbh was organized in five Nyaya Panchayats Pokhri, Kimotha, Girsa, Bamoth, Thalaband.

 

पोखरी मिनी स्टेडियम में न्याय पंचायत के ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ

चमोली जिले के पोखरी मिनी स्टेडियम में युवा कल्याण के सहयोग से पांच न्याय पंचायत पोखरी, किमोठा,गिरसा, बमोथ, थालाबैंड के ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत एवं जेष्ठ प्रमुख पूरण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर खेल महाकुंभ शुभारंभ किया। इस दौरान युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट के द्वारा मुख्य अतिथि को फूल मालाओं और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने खेल प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा क्षेत्रीय युवा कल्याण के सहयोग से न्याय पंचायत स्तर के ब्लाक महाकुंभ का आयोजन किया गया है इसे ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इन खेलों से ही अनेक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिल रहा है खेलों में प्रतिभा करना चाहिए यही सबसे बड़े मौके होते हैं।
न्याय पंचायत खेल महाकुंभ पहले दिन बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में न्याय पंचायत थाला बैंड के प्रिंस ने प्रथम स्थान प्राप्त है किया पोखरी न्याय पंचायत के पंकज ने दूसरा स्थान और किमोठा न्याय पंचायत का अर्पित तीसरे स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग 600मी में पोखरी न्याय पंचायत की ममता प्रथम, थाला बैंड न्याय पंचायत की मानसी दूसरे स्थान और किमोठा न्याय पंचायत की समीक्षा तीसरे स्थान पर प्राप्त किया।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट ने कहा न्याय पंचायत स्तर पर तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ आयोजित किया गया है जिसमें दौड़, खो-खो,कबड्डी, चक्का फेंक,गोला फेंक, सहित विभिन्न खेल होने हैं जिसमें प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को मेडल और नगद राशि दी जाएगी।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट, जेष्ठ प्रमुख पूरण सिंह, ताजबरसिंह राणा, हरेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह नेगी, प्रकाश कंडारी, पूनम रावत, भूपेंद्र असवाल, चन्द्र प्रकाश नौटियाल , उपेन्द्र सती सहित तमाम शिक्षक एवं खेल प्रतिभागी मौजूद थे।