भगवान रूद्रनाथ की चल बिग्रह डोली के ग्वाड पंहुने पर पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी ने किया जाख मंदिर में पौधायोपण

When Lord Rudranath’s Chal Bigrah Doli reached Gwad, environment lover Sudhir Tiwari planted saplings in Jakh temple.

 

गोपेश्वर: भगवान् रूद्र नाथ की चल बिग्रह डोली गोपिनाथ मंदिर से अपने धाम गोपेश्वर से सगर गंगोल गाँव गवाड गाँव पहुंची। ग्वाड गांव में पूजा अर्चना के बाद जाख देवता मंदिर में “डाली लगोला जीवन बचोला” अभियान के पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी द्वारा रुद्रनाथ पुजारी आचार्य वेद प्रकाश भट्ट के साथ एक पौधारोपण चरण पादुका गोथल समिति के सहयोग से किया गया । इस अवसर पर ग्वाड गांव के नवयुवक दल अध्यक्ष पुष्कर सिंह बिष्ट देवेंद्र सिंह बिष्ट अलकनंदा वानप्रभाग से कुंवर सिंह रावत, प्रवीण भट्ट, गिरधर जोशी आदि लोग उपस्थित रहे एवं पौधे की संरक्षण के लिए ट्री गार्ड भी लगाया।