Under the Vikas Bharat Sankalp Yatra, a meeting was organized in Gram Panchayat, Chaundi, Majyadi, Simkholi, Sinau Palla.
चमोली जिले के ग्राम पंचायत चौण्डी और ग्राम पंचायत मज्याडी में खंड विकास अधिकारी पन्नालाल की मौजूदगी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम्य विकास, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग,गैस एजेंसी सहित तमाम विभागों में केन्द्र सरकार की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी पन्नालाल ने ग्रामीण को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई।
वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत सिमखोली में ग्राम प्रधान जितेन्द्र सिंह और सिनाऊं पल्ला में ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा की बैठक की गई जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं उज्जवला गैस, किसान सम्मान निधि,पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुज तिवारी ने ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मज्याडी ग्राम प्रधान राकेश सिंह, चौण्डी ग्राम प्रधान मोनिका देवी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी देवेंद्र बुटोला, उद्यान अधिकारी मनोज पुंडीर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, ग्राम विकास अधिकारी चन्द्र मोहन आर्य, एडीओ पंचायत संजय कुमार शान्डिल्य सहित तमाम अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।