Under the able leadership of Prime Minister Modi ji, unprecedented work has been done in the country and the state – CM Dhami
नरेंद्र मोदी के देश में प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व में भारत का बजा है डंका-सीएम धामी।
19 तारीख को कमल के फूल के सामने वाले बटन को दबाकर डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में देश,प्रदेश एवं क्षेत्र की विकास यात्रा को करें सुनिश्चित-रेखा आर्या।
सोमेश्वर(अल्मोड़ा): सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज लोकसभा अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सोमेश्वर विधानसभा में विशाल रोड शो एवं विशाल जनसभा को संबोधित किया साथ ही बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में वोट मांगे।वहीं आज के रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी रही।सीएम पुष्कर सिंह धामी रोड शो के बाद रामलीला मैदान पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के देश में प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व में भारत का डंका बजा है।इस दौरान सीएम धामी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश हित में अनेक बड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के भारत 2047 तक विकसित भारत बनाने की संकल्पना पूरी हो जाएगी।
साथ ही इस दौरान उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश और प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।कहा कि देश मे तीन तलाक प्रथा खत्म हुई है। साथ ही देश में भव्य राम मंदिर का निर्माण भी हो पाया है। वहीं उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में राज्य में डबल इंजन की रफ्तार से विकास काम हो रहे हैं।
साथ ही उन्होंने सभी देवतुल्य जनता से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अजय टम्टा को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वाहन किया।कहा कि सोमेश्वर विधानसभा की देवतुल्य जनता से मिले अपार स्नेह, समर्थन एवं आशीर्वाद से मन अभिभूत है। कहा कि जनसभा में भारी संख्या में आए क्षेत्रवासियों ने स्पष्ट कर दिया है कि अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अजय टम्टा जी प्रचंड बहुमत से जीतने जा रहे हैं और निश्चित ही देवभूमि की पांचों सीटों में पुनः कमल खिलने जा रहा है।आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में देवभूमि की डबल इंजन सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के पुनरुद्धार, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।उन्होंने कहा कि वह सोमेश्वर विधानसभा की देवतुल्य जनता से अपील करती हैं कि आने वाली 19 तारीख को कमल के फूल के सामने वाले बटन को दबाकर डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में देश,प्रदेश एवं क्षेत्र की विकास यात्रा को सुनिश्चित करें।वहीं इस दौरान विभिन्न दलों के लोगों को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी दिलाई।
कार्यक्रम में इस अवसर पर लोकसभा सह प्रभारी दीपक मेहरा जी,लोकसभा संयोजक शिव सिंह बिष्ट जी,लोकसभा सह संयोजक विरेंद्र वल्दिया जी,जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा जी,विधानसभा प्रभारी देवेंद्र गोस्वामी जी,विधानसभा विस्तारक दिनेश धानिक जी,विधानसभा सह संयोजक ललित दोसाद जी,प्रदेश कार्यकारणी संयोजक रवि रौतेला जी ,रैली प्रभारी व विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी जी ललित लटवाल जी,रैली सह प्रभारी महेश नयाल जी,पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र कैडा जी,पूर्व महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति शाह जी,मंडल अध्यक्ष अंजली जोशी जी,मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चिलवाल जी,मंडल अध्यक्ष भूपाल परिहार जी,मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप नगरकोटी जी,युवा मोर्चा अध्यक्ष शंकर सिंह जी ,मंडल महामंत्री कैलाश बोरा जी,मंडल महामंत्री उमेश मेहरा जी,अल्मोड़ा विधानसभा प्रभारी देवेंद्र जलाल जी,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भूपाल मेहरा जी,जिला संयोजक सोशल मीडिया अल्मोड़ा कृपाल बिष्ट जी ,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष खड़क सिंह नेगी जी, गोविंद पिलखवाल जी, देवेंद्र जोशी जी सहित पार्टी कार्यकर्ता,मातृशक्ति एवं देवतुल्य जनता उपस्थित रही।