चमोली जिले के पोखरी मिनी स्टेडियम में युवा कल्याण के तत्वाधान में तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन

 

 

Three-day block level sports Mahakumbh concluded under the aegis of youth welfare at Pokhri Mini Stadium in Chamoli district.

 

पोखरी मिनी स्टेडियम में तीन दिवसीय न्याय पंचायत स्तर की ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन

चमोली जिले के पोखरी मिनी स्टेडियम में युवा कल्याण के तत्वाधान में तीन दिवसीय पांच न्याय पंचायत पोखरी, किमोठा,गिरसा, बमोथ, थालाबैंड के ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन होगा गया है
न्याय पंचायत स्तर की खेल महाकुंभ के अन्तिम दिवस पर अंडर19 की 800मीटर दौड़ प्रतियोगिता में थाला बैंड न्याय पंचायत के अनमोल ने प्रथम पोखरी न्याय पंचायत के विजय शाह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया पोखरी न्याय पंचायत पोखरी अंकुश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग 800मीटर दौड़ में थाला बैंड न्याय पंचायत की अंजू ने प्रथम साक्षी ने द्वितीय और थाला बैंड की ही आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।5000मीटर बालक वर्ग की दौड़ में किमोठा न्याय पंचायत के आयुश प्रथम बमोथ न्याय पंचायत के ऋषभ ने द्वितीय और पोखरी न्याय पंचायत के अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक संघ के ब्लाक अध्यक्ष ताजबरसिंह राणा और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट ने प्रथम,द्वितीय, तृतीय को मेडल और नगद राशि देकर सम्मानित किया।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट ने न्याय पंचायत स्तर के ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ के सफल समापन पर शिक्षकों एवं खेल प्रतिभागी का आभार जताया।और जिले में प्रतिभा करने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट,प्रवेश भंडारी ,ताजबरसिंह राणा, प्रमोद असवाल,रमा किमोठी,हरेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह नेगी, प्रकाश कंडारी, पूनम रावत, भूपेंद्र असवाल, चन्द्र प्रकाश नौटियाल , उपेन्द्र सती , भूपेंद्र असवाल सहित तमाम शिक्षक एवं खेल प्रतिभागी मौजूद थे।