3 जनवरी से होगा देश के प्रथम अर्चरी लीग का शुभारंभ,खेल मंत्री करेगी उद्द्धाटन।

 

The country’s first Archery League will start from January 3, Sports Minister will inaugurate.

देहरादूनःउत्तराखंड तीरंदाजी एसोसिएसन द्वारा आयोजित देश का प्रथम आर्चरी लीग 3 जनवरी व 4 जनवरी को देहरादून परेड ग्राउंड स्थित मल्टी परपज हॉॅल में आयोजित किया जायेगा। यह लीग क्रिकेट,हॉकी,कब्बडी की तर्ज पर आयोजित की जायेगी।
उत्तराखंड तीरंदाजी ऐसोशिएसन के सचिव आशीष तोमर ने बताया कि,उत्तराखंड में आयोजित देश की प्रथम आर्चरी लीग में 5 टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिसमें वर्ड रैकिंग 3 से लेकर 4,6,8,10,12,22 तक के 6 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इन खिलाडियों  में 4 अर्जुन अवाड़ी अभिषेक वर्मा,रजत शर्मा डीएसपी राजस्थान पुलिस,अदिति स्वामी वर्ड चैम्पियन, सिरकत करेंगे।
कार्यक्रम का उद्द्याटन प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या के द्वारा किया जायेगा। जबकि अर्चरी लीग प्रतियोगिता में भारतीय तीरंदाजी संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर,मैनेजिंग डायरेक्टर लिर्बटी,ऋतु नेगी एशियन गेम गोल्ड मेडलिस्ट भी सिरकत करेगा।