Seven day NSS special camp of Atal Utkrisht Government Inter College Nagnath Pokhri Chamoli concludes.
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ का विशेष एनएसएस शिविर का समापन्न,
चमोलीःराजकीय प्राथमिक विद्यालय देवर में आयोजित अटल उत्कृट राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी चमोली का सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का समापन्न हो गया है। समापन्न के अवसर पर कार्यक्रम में व्यापार संघ के अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह राणा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद हनुमंत सिंह कंडारी ने सिरकत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीरेन्द्र सिंह राणा ने स्वयं सेवियों को शिविर के औचित्य के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि, एनएसएस के शिविरों से छात्र छात्राओं को व्यवहारिकता का ज्ञान होता है। पढ़ाई के साथ साथ शाररिक व मानसिक विकास इस प्रकार के शिविरों से होता है। समापन समारोह में समाज सेवी गिरीश रावत,दिनेश सती प्रवक्ता रसायन, सुनील किमोठी प्रवक्ता जीवविज्ञान,एवं प्रधानाचार्य जी.एल. सैलानी ने भी स्वयंसेवियों को संबोधित किया। ंसमापन समारोह का संचालन कार्यक्रम अधिकारी महेश चंद्र किमोठी ने किया।