चमोली जिले के विकासखण्ड पोखरी के विनगढ गांव के राहुल राणा का एनडीए में चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर , विनगढ निवासी राहुल राणा ने तीसरी कक्षा तक की पढाई गांव में की, आगे की शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली में इन्टर तक की शिक्षा प्राप्त की पहली बार में ही एनडीए में चयन हो गया है। इनके पिता वर्तमान में सेना में 9गढ़वाल रैफल्स में कार्यरत है तथा माता वीरा देवी गृहणी है।
इनके चयन से विनगढ गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई है। राहुल राणा ने अपने सलेक्शन कामयाबी का पूरा श्रेय अपने गुरुजनों ,माता पिता के आशीर्वाद और अपनी मेहनत को दिया है।
इनके एनडीए में सलेक्शन होने पर विनगढ निवासी अर्जुनसिंह, राजेंद्र राणा, नारायण राणा, संजय राणा,और पूर्व प्रधान हषर्वर्धन खुश जाहिर करते हुए कहा इस क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए संघर्ष करने प्रेरणा मिलती है यह विनगढ गांव के सहित पूरे क्षेत्र के लिए खुशी का पल है।