Public representatives submitted memorandum to the District Magistrate and concerned officials regarding various problems of tribal villages.
दशोली विकास खंड के मैठाणा जनजाति गांव के महिलाओं के द्वारा गांव के विभिन्न समस्याओं के तहत जिलाधिकारी/कार्यवाहक जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन दिया गया।
चमोली:मैठाणा गांव के ठीक नीचे अलकनंदा नदी के किनारे विगत 2019 में रोपा घुड़साल नाले में प्रचंड भूस्खलन होने से मैठाणा जनजाति बाहुल्य गांव का निचला भाग बह गया था। जिसमे कई ग्रामीणों के आवासीय भवन व खेती का जमीन बह गया था। उसके बाद UDRP रिवर बैंक प्रोटेक्शन के तहत अलकनंदा नदी के बाई किनारे पर सुरक्षा दीवार बनाया गया जो कि ग्रामीणों के आवासीय भवनों से सात आठ मीटर नीचे बनाया गया है। तथा आवासीय भवनों व सुरक्षा दीवार के बीच पूर्ण रूप से फीलिंग नही किया गया और न ही कोई पक्का दीवार दिया गया जिस कारण अत्यधिक वारिस व
बरसात में आवासीय भवनों में दरार व खतरा बना है। इस संबंध में आज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी/कार्यवाहक जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन सौंपा।जिलाधिकारी/कार्यवाहक जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी म द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्दी भूवैज्ञानिक द्वारा सर्वे करवाया जायेगा और यथा संभव जो भी कार्य होगा तुरंत किया जायेगा।
उसके बाद मैठाणा मुख्य सड़क NH से मैठाणा जनजाति गांव के लिंक मोटर मार्ग जिसका रख रखाव लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाता है । वर्तमान में पूर्ण रूप से क्षति ग्रस्त हो चुका है । इस संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से मुलाकात किया और उक्त मोटर मार्ग की सुधारीकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया।
तत्पश्चात मैठाणा जनजाति गांव मे विगत कई दिनों से पीने का पानी का अभाव व गंदा आने के कारण ग्रामीणों को पानी की समस्या बनी थी। जिसका रख रखाव व सुचारू रूप से बराबर पानी गांव तक पहुंच सके।इस संबंध मे अधिशासी अभियंता जल संस्थान गोपेश्वर से मुलाकात की और ग्रामीणों की समस्या से अवगत करवाया अधिशासी अभियंता महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि मैठाणा गांव की पानी की समस्या को दूर करने हेतु गांव की लाइन को ट्यूब वेल से जोड़ा जाएगा जिससे गांव को पानी की समस्या से निजात मिल सके। इस दौरान रुद्र सिंह रावत प्रधान द्रोणागिरी,बीडीसी सदस्य मैठाणा कुसुम देवी,पुष्कर सिंह राणा प्रधान कागा गरपक महामंत्री प्रधान संघ चमोली व समस्त मैठाणा गांव की महिला मंगल दल के सदस्य व युवक मंगल दल के सदस्य उपस्थित थे।