नीती घाटी में बर्फवारी से हुआ मौसम खुशनुमा
चमोलीः प्राकृतिक सुन्दरता के लिए विख्यात नीती घाटी ने एक बार फिर बर्फ की चादर ओढ़ ली है। जिससे यहां के प्राकृतिक नजारे और भी खूबसूरत हो गये है। मौसम के अचानक करवट बदलने से रातों रात बर्फबारी हो गई। शुबह यहां के लोग बर्फ देख हेरत में पड़ गये।
हॉलांकि नीती घाटी अधिकतर ग्राम पंचायतों के ग्रामीण चमोली जनपद के निचले गांवों में प्रवास कर रहे है। जिसमें नीती,गमशाली, बांपा,फरकिया गांव,गुरगुटी,मेहर गांव,कैलाशपुर, मलारी,कोशा प्रमुख है।
बर्फबारी से जहां यहां प्रवास कर रहे आईटीबीपी,बीआरओं की मुस्किलें बड़ गई हैं वहीं खुशनुमा मौसम सैलानियांे का इंतजार कर रहा है।
पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत प्रदेश न्यूज
नीती माणा घाटी जोशीमठ