नारायण बगड:गण्डीक गांव में हंस फाउंडेशन के निःशुल्क नेत्र शिविर का 70 से अधिक ग्रामीणों ने लिया लाभ

हंस फाउंडेशन द्वारा चमोली जनपद के नारायण बगड़ ब्लॉक ग्राम पंचायत गण्डीक में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान नलगांव,गण्डीक,कंडवाल गांव,कफोली,बमयाला आदि गावों के 70 से अधिक ग्रामीणों की निःशुल्क ऑखों की जांच की गई। साथ ही दवाई व नजर के चश्में भी वितरित किये गये। 10 लोगों की ऑखों में मोतियाबिंद पाया गया। इन सभी मरीजों को 11 अक्टूबर को हंस फाउंडेसन अस्पताल सतपुली ले जाकर मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा।


हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली के काडिनेटर दीपक गुसाई ने कहा कि नारायण बगड के गंण्डीक गांव व आसपास के गांवों में पहली बार निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें कई जरूरतमंद व गरीबो की हंस फाउंडेशन की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला है।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान नेत्र रोग तकनीशियन हिमाशु गुसाई,रबीन्द्र नेगी,पत्रकार व समाजसेवी भानु प्रकाश नेगी,ग्राम अध्यक्ष ,खुशहाल सिंह खत्री,उमेद सिंह रावत,मनोज रावत समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।