Jaurasi Tonji road is only 7 kilometers long and has been damaged from the middle. Even after that the administration remained silent
जौरासी तोणजी मोटर मार्ग पर बरसात से पहले स्कबर हुआ क्षतिग्रस्त,वाहन चालकों की जान खतरे में
जौरासी तोणजी मोटर में सुधारीकरण का कार्य चल रहा है लेकिन सड़क पर वाहन चालक जान जोखिम में डालकर वाहन चलाने को मजबूर है। सड़क का कार्य एनपीसीसी कम्पनी की देखरेख में किया जा रहा है। लेकिन सड़क पर जहां भी आरसी डाली गयी अभी बरसात शुरू नही हुई है सरिया दिखने शुरू हो गई है। सड़क केवल 7 किलोमीटर बनी है स्कबर बीच से क्षतिग्रस्त हो गया है। उसके बाद भी शासन प्रशासन मौन बना हुआ है
तोणजी के ग्राम प्रधान मुकेश नेगी ने कहा इस सम्बन्ध में कई बार शासन प्रशासन को अवगत किया गया है। सड़क पर चार जगह पर जान जोखिम में डालकर वाहन चलाने को मजबूर है। सड़क सुधारीकरण का कार्य धीमी गति से चल रहा है जिसके कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।कभी भी कोई घटना होगी तो उसकी सारी ज़िम्मेदारी एनपीसीसी कम्पनी की होगी। उन्होंने कहा 9 किलोमीटर सड़क बननी थी लेकिन केवल 7 किलोमीटर पर ही अधूरा कार्य किया गया है। दो साल बीत जाने के बाद भी एनपीसीसी कम्पनी ने कार्य पूरा नही किया और सुधारीकरण का कार्य कुछ दिनों से बन्द पड़ा हुआ है। जिसके कारण जगह-जगह सड़क पर खतरा बना हुआ। जल्द सुधारीकरण के कार्य को शुरू नही किया किया तो कम्पनी के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
वहीं एनपीसीसी के प्रबन्धक नरेंद्र ने कहा सड़क पर इस सप्ताह से फिर कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा जो स्कबर क्षतिग्रस्त हुआ है उसे दुबारा बनाया जाएगा और जहां भी सड़क खराब है उसको जल्द सुधारने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा जहां सरिया दिख रहा है उसमें जल्द सीसी कर दी जाएगी।