In view of extreme heat, Saroj Wala Jain Charitable Trust is distributing sweets at various places.
अत्यधिक गर्मी को देखते हुए
सरोज वाला जैन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जगह-जगह मीठा वितरण करने की श्रृंखला में आढ़त बाजार सिंह सभा गुरुद्वारा में मीठे पानी का छबिला लगाया गया ।जिसमें हजारों लोगों ने इसका फायदा लिया । सरोज बाला जैन चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष मंजू जैन ने कहा कि इस बार की गर्मी की हालात देखते हुए हम लोगों से व हमारी टीम से जितना हो सकेगा हम उतनी सेवा करेंगे और जगह जगह कभी छबीला लगाएंगे। कभी गन्ने का रस बेल का रस, जलजीरा आदि का स्टॉल लगाकर वितरण करेंगे। इसके अलावा भी इस गर्मी की चिलचिलाती धुप क़ो देखते हुए और जो भी सेवा हमसे हो सकेगी हम करेंगे ।
इस मौके पर अनन्या जैन,शिल्पी जैन, सीमा जैन, मीनू हिंदुस्तानी, सरिता गिरी, राजेंद्र सिंह घई, नितिन जैन, गौरव जैन,अर्चना सिंगल, व नीलम वर्मा
समेत सिंह सभा गुरुद्वारा आदत बाजार के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।