मतदान के दिन भी बन्द नहीं होगें अस्पताल: डॉ. आर. राजेश कुमार

Hospitals will not be closed even on voting day: Dr. R. Rajesh Kumar

मतदान के दिन खुले रहेंगे उत्तराखंड में अस्पताल स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने जारी किए आदेश  जनता को मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं, चुनाव में भी होगी भागीदारी

उत्तराखंड की पांच लोकसभा चुनाव के लिए  मतदान होगा। मतदान के लिए प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने जनता और मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए मतदान के दिन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुले रखने का फैसला किया है। विभाग ने इस तरह की सभी अस्पतालों और मेडिकल कालेज को इस तरह की व्यवस्था करने के लिए कहा है कि मरीजों और जनता को कोई असुविधा भी न हो और डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ मतदान में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने इस संबंध में राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों और जिला अस्पतालों को खुला रखने के आदेश दिये हैं।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि मतदान के दौरान चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और जनता को भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके, इसके लिए निर्णय लिए गया है। राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान के लिए समय दिया जाएगा। सभी कर्मचारी मतदान करें, इसके लिए चिकित्सा इकाई के चिकित्सा अधीक्षक या नियंत्रक अधिकारी की ओर से कर्मचारियों के मतदान को लेकर रोटेशन तैयार किया जाएगा। ताकि सभी कर्मचारी मतदान भी कर सकें और जिनको स्वास्थ्य सुविधा की जरूरत है, उनको स्वास्थ्य सुविधा का लाभ भी मिल सके।
सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग