हंस फाउंडेशन द्वारा 19 मई को आयोजित होगा ग्राम पंचायत सिमखोली में निःशुल्क नेत्र शिविर

Hans Foundation will organize a free eye camp on May 19 in Gram Panchayat Simkholi.

 

चमोली (पोखरी)हंस फाउंडेशन के संस्थापक संत श्री भोले जी महाराज व करूणामयी माताश्री मंगला जी के आर्शीवाद से द हंस फाउंडेसन जनरल अस्पताल सतपुली द्वारा 19 मई को शुबह 10 बजे से दिन में 1 बजे तक किया जायेगा। निःशुल्क नेत्र शिविर ग्राम पंचायत सिमखोली स्थित हिमवंत प्रदेश न्यूज के कार्यालय में आयोजित किया जायेगा।
द हंस फाउंडेशन जरनल अस्पताल के कॉडिनेटर दीपक गुसाई ने बताया कि नेत्र शिविर में नेत्र जॉच के अलावा निःशुल्क आवश्यक दवायें व नजर के चश्मों का वितरण भी किया जायेगा। जिन मरीजों की आंॅखों में मोतियाविन्द की शिकायत पाई जायेगी उनकी ऑखों का ऑपरेशन द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली में किया जायेगा। मरीजो के आने जाने व खाने की सुविधायें निःशुल्क होगी। नेत्र शिविर में आने वाले सभी लोग अपना फोन नम्बर लेकर आये।
आपको बता दें कि बीते वर्ष एक जून को भी सिमखोली गांव स्थित हिमवंत प्रदेश न्यूज के कार्यालय में हंस फाउंडेशन द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग दो दर्जन लोगो की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। इन सभी मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया था।
नेत्र शिविर की अधिक जानकारी के लिए संम्पर्क करें
भानु प्रकाश नेगी (पत्रकार एवं समाजसेवी) 9634381535
दीपक गुसाई कॉडिनेटर हंस फांउडेशन 9756809507