हंस फाउंडेशन सतपुली के द्वारा निःशुल्क नेत्र का आयोजन जिसमें 50 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच

Hans Foundation Satpuli organized free eye examination in which 50 eye patients were examined.

 

हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली के द्वारा ग्राम पंचायत पाटी में लगाया गया निःशुल्क नेत्र शिविर

चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के ग्राम पंचायत पाटी जखमाला में हंस फाउंडेशन सतपुली के द्वारा निःशुल्क नेत्र का आयोजन किया गया।जिसमें 50 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच कर निशुल्क दवाईयां दी गई
नेत्र विशेषज्ञ डॉ भूपेंद्र ने बताया पाटी महिला मिलन केन्द्र में हंस फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित गया गया 50 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की गई उसमें से 15 नेत्र रोगियों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। जिनकी सर्जरी हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली में निशुल्क की जाएगी।


ग्राम प्रधान प्रेम सिंह ने हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली के नेत्र शिविर लगाने के लिए आभार जताया और कहा इस प्रकार के शिविरों का आयोजन गांव में होना चाहिए जिससे इस इसका लाभ ग्रामीण उठा सकें।
इस अवसर पर डॉ भूपेंद्र, कोर्डिनेटर संतोष, प्रवीन मौजूद थे ।