हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली द्वारा 1 जून 2024 को गौचर मैदान में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

Hans Foundation General Hospital Satpuli to organize free eye camp at Gauchar Ground on 1st June 2024

 

1 जून को गौचर मैदान में आयोजित होगा हंस फाउण्डेशन का निःशुल्क नेत्र शिविर
हंस फांउडेशन के संस्थापक संत श्री भोले जी महाराज व माताश्री मंगला जी के सौजन्य से द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली द्वारा 1 जून 2024 को गौचर मैदान में एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा। हंस फाउंडेसन जनरल अस्पताल के कॉडिनेटर दीपक गुसाई ने बताया कि नेत्र शिविर का आयोजन शुबह 10 बजे से एक बजे दिन तक आयोजित होगा। इस दौरान निःशुल्क आवश्यक दवाये व नजर के चश्में का भी वितरण किया जायेगा। जिन मरीजों की ऑखों में मोतियाबिन्द की शिकायत पाई जायेगी उनका सतपुली अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा। मरीजो के लिए आने जाने व अस्पताल में खाने की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जायेगी।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें
भानु प्रकाश नेगी पत्रकार व समाजसेवी(हिमवंत प्रदेश न्यूज) 9634381535
मुकेश नेगी समाजसेवी 9412116184
सुनील ंपंवार नगर अध्यक्ष गौचर 9634075462
दीपक गुसाई हंस फाउण्डेशन 7455042024