हंस फाउंडेसन जनरल अस्पताल सतपुली द्वारा 17 फरवरी को शुबह 10 बजे से दिन 2 बजे तक व्लाक सभागार पोखरी में निःशुल्क नेत्र शिविर का  आयोजन

 

Hans Foundation General Hospital Satpuli organized a free eye camp on 17th February from 10 am to 2 pm at Wallach Auditorium Pokhri.

 

17 फरवरी को पोखरी व्लॉक सभागार में आयोजित होगा हंस फाउंडेसन का निःशुल्क नेत्र शिविर

पोखरीःपरम संत भोले जी महाराज व करूणामयी माताश्री मंगला जी के सौजन्य से हंस फाउंडेसन जनरल अस्पताल सतपुली द्वारा 17 फरवरी को शुबह 10 बजे से दिन 2 बजे तक व्लाक सभागार पोखरी में निःशुल्क नेत्र शिविर का  आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान अनुभवी डॉक्टरों द्वारा नेत्र परीक्षण,निःशुल्क,आवश्यक दवायें व चश्मा वितरण किया जायेगा। जिन मरीजों की ऑखों में मोतियाविंद की शिकायत पाई जायेगी उनको अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा सतपुली स्थित अस्पताल मे ऑपरेशन किया जायेगा। मरीजों आने जाने व भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। हसं फॉउडेसन के स्वास्थ्य शिविर कॉडिनेटर दीपक गुसाई ने बताया कि सभी मरीज अपना आधार कार्ड व फोन नंम्बर साथ लाना है।
अधिक जानकारी के लिए निम्न लिखित फोन नम्बरों पर संम्पर्क किया जा सकता है।
दीपक गुसाई कॉडिनेटर 9756809507
वीरेन्द्र सिंह राणा,ग्राम प्रधान रौता,सामाजिक कार्यकर्ता 9761662266
भानु प्रकाश नेगी,पत्रकार व समाजसेवी 9634381535