Golden Jubilee Yatra reached Karnaprayag under the leadership of Padma Shri Kalyan Singh Rawat Maiti, received grand welcome
कर्णप्रयागः
स्वर्ण जयन्ती यात्रा का कर्णप्रयाग में भब्य स्वागत, गढ़वाल व कुमायूं विश्वविद्यालय के पचास वर्ष पूरे होने पर छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान, छात्र छात्राओं द्वारा पचास पचास पेड़ों का रोपण किया गया। गंगा व सरोबर के जल को लेकर की जा रही है वही यात्रा के माध्यम से जल,जमीन,जंगल को बचाने का संदेश छात्र छात्रों को दिया गया।