पद्म श्री कल्याण सिंह रावत मैती के नेतृत्व में कर्णप्रयाग पंहुची स्वर्ण जयंती यात्रा,हुआ भव्य स्वागत

 

Golden Jubilee Yatra reached Karnaprayag under the leadership of Padma Shri Kalyan Singh Rawat Maiti, received grand welcome

कर्णप्रयागः
स्वर्ण जयन्ती यात्रा का कर्णप्रयाग में भब्य स्वागत, गढ़वाल व कुमायूं विश्वविद्यालय के पचास वर्ष पूरे होने पर छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान, छात्र छात्राओं द्वारा पचास पचास पेड़ों का रोपण किया गया। गंगा व सरोबर के जल को लेकर की जा रही है वही यात्रा के माध्यम से जल,जमीन,जंगल को बचाने का संदेश छात्र छात्रों को दिया गया।