गौचर: खेल महाकुंभ के आठवें दिन आयोजित हुई बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता

 

 

Gauchar: Kabaddi competition of girls category was organized on the eighth day of Khel Mahakumbh.

गौचर युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित जनपदीय खेल महाकुंभ के आठवें दिन बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

गौचर के खेल मैदान में युवा कल्याण शिक्षा खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ के आठवें दिन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अंडर14 बालिका वर्ग में कर्णप्रयाग विकासखंड ने प्रथम दशोली विकासखंड द्वितीय स्थान और देवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


अंडर 17 बालिका वर्ग में दशोली विकासखंड प्रथम कर्णप्रयाग विकासखंड द्वितीय और विकासखंड पोखरी की बालिकाओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
वहीं अंडर 19बालिका वर्ग में कर्णप्रयाग ने प्रथम, विकासखंड गैरसैंण ने द्वितीय तथा नंदानगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रथम द्वितीय तृतीय को जिला युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कर्णप्रयाग संदीप पंत ने मेडल और नगद राशि देकर सम्मानित किया।
निर्णायक की भूमिका में गौरव पुरोहित, सतीश कुमार, मनोज जोशी खुरक्षित भंडारी, किरन पुरोहित, रामसिंह विष्ट, मनोज जोशी रमेश नेगी मौजूद रहे।