हिमाचल तथा उत्तराखंड के पर्यटन- तीर्थाटन पर की चर्चा।

Discussion on tourism and pilgrimage of Himachal and Uttarakhand.

 

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे हिमाचल सरकार के पूर्व मुख्य सचिव एवं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सलाहकार राम सुभाग सिंह।

श्री केदारनाथ/ श्री बदरीनाथ धाम: 28 मई। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव / हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार राम सुभाग सिंह ने आज आज मंगलवार प्रात: को श्री केदारनाथ धाम के दर्शन किये। उसके बाद दोपहर बाद वह श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। दोनों धामों में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) की ओर से उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव ने हिमाचल तथा उत्तराखंड के पर्यटन तीर्थाटन पर तुलनात्मक परिप्रेक्ष्य में चर्चा की तथा प्रदेश सरकार के पर्यटन सलाहकार भाष्कर खुल्बे से भी फोन पर बातचीत की।

श्री केदारनाथ में कार्याधिकारी आरसी तिवारी, पुजारी शिवशंकर लिंग, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल एवंअरविंद शुक्ला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण, एवं यदुवीर पुष्पवान, लोकेंद्र रिवाडी, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी, प्रबल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
श्री बदरीनाथ धाम में इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य भास्कर डिमरी, प्रौफेसर गुरूमीत सिंह, बदरीनाथ प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, अवर अभियंता गिरीश रावत वेदपाठी आचार्य रविंद्र भट्ट राजेंद्र सेमवाल, कुलदीप भट्ठ, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, अजय सती, अनसुइया नौटियाल, योगंबर नेगी, अमित पंवार, दिनेश भट्ट,विकास सनवाल, हरीश जोशी अमित डिमरी, हरेंद्र कोठारी आदि मौजूद रहे। श्री बदरीनाथ धाम दर्शन के पश्चात पूर्व मुख्य सचिव श्री हेमकुंट साहिब हेतु प्रस्थान हेतु श्री बदरीनाथ से गोविंदघाट रवाना हुए।