जलेश्वर महादेव ग्राउंड पारतोली में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ,उद्द्याटन मैच में युवा क्लब सिमखोली ने देवस्थान को रौंदा

 

Cricket tournament started at Jaleshwar Mahadev Ground Partoli, youth club Simkholi defeated Devasthan in the opening match.

 

पोखरीः नवयुवक मंगलदल सिनांउ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का शुभारंभ पारतोली स्थित जलेश्वर महादेव ग्राउंड में  महिला मंगलदल अध्यक्ष सिनांउ तल्ला मल्ला माया देवी व संतोषी देवी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति क अध्यक्ष अमित रावत ने बताया कि इस टूनामेंट की मैच फीस 22 सौ रूपये रखी गई है। मैच के फाईनल विजेता को 31 हजार रूपये के साथ शानदार ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 15 हजार रूपये की धनराशि के साथ एक ट्रॉफी दी जायेगी। मैन ऑफ द सीरीज के लिए 25 सौ रूपये की नगद राशि रखी गई है। वहीं सचिव अमित रावत ने कहा कि इस खेल का मकसद युवाओं  प्रतिभा को निखारना है। इस टूनामैंट का आयोजन बीते 45 वर्षाे से किया जा रहा है। इसी परम्परा को हम आगे बढा रहे है।
इस टूर्नामेंट का पहला मैच युवा क्लब सिमखोली व युवा क्लब देवस्थान के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुऐ निर्धारित 15 ओवर में युवा क्लब सिमखोली की टीम ने 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वही लक्ष्य का पीछा करते हुऐ देवस्थान की टीम कुल 68 रन बनाकर 14 वें ओवर में ऑल आउट हो गई। युवा क्लब सिमखोली की टीम से आशीष जग्गी ने धुवांधार बल्लेवाजी करते हुऐ अपना शतक पूरा किया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
टूनामैंट का शुभारंभ पण्डित शिव प्रसाद खाली द्वारा भगवान जलेश्वर व वीर देवताओं की पूजा अर्चना के बाद शुरू किया गया। इस दौरान नवयुवक मंगल दल के उपाध्यक्ष आशीष खाली, रबीन्द्र रावत,प्रवीन रावत,सत्येन्द्र सिंह रावत,मोहित,रोहित,अमन,शाहिल,दिव्यांशु,आदित्य,अनिकेत,अंकू भगवती खाली,सुनील नेगी,सूरज खत्री,समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज,पोखरी
जलेश्वर महादेव ग्राउंड पारतोली में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ,उद्द्याटन मैच में युवा क्लब सिमखोली ने देवस्थान को रौंदा
पोखरीः नवयुवक मंगलदल सिनांउ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का शुभारंभ पारतोली स्थित जलेश्वर महादेव ग्राउंड में महिला मंगलदल अध्यक्ष सिनांउ तल्ला मल्ला माया देवी व संतोषी देवी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति क अध्यक्ष अमित रावत ने बताया कि इस टूनामेंट की मैच फीस 22 सौ रूपये रखी गई है। मैच के फाईनल विजेता को 31 हजार रूपये के साथ शानदार ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 15 हजार रूपये की धनराशि के साथ एक ट्रॉफी दी जायेगी। मैन ऑफ द सीरीज के लिए 25 सौ रूपये की नगद राशि रखी गई है। वहीं सचिव अमित रावत ने कहा कि इस खेल का मकसद युवाओं  की प्रतिभा को निखारना है। इस टूनामैंट का आयोजन बीते 45 वर्षाे से किया जा रहा है। इसी परम्परा को हम आगे बढा रहे है।
इस टूर्नामेंट का पहला मैच युवा क्लब सिमखोली व युवा क्लब देवस्थान के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुऐ निर्धारित 15 ओवर में युवा क्लब सिमखोली की टीम ने 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वही लक्ष्य का पीछा करते हुऐ देवस्थान की टीम कुल 68 रन बनाकर 14 वें ओवर में ऑल आउट हो गई। युवा क्लब सिमखोली की टीम से आशीष जग्गी ने धुवांधार बल्लेवाजी करते हुऐ अपना शतक पूरा किया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
टूनामैंट का शुभारंभ पण्डित शिव प्रसाद खाली द्वारा भगवान जलेश्वर व वीर देवताओं की पूजा अर्चना के बाद शुरू किया गया। इस दौरान नवयुवक मंगल दल के उपाध्यक्ष आशीष खाली, रबीन्द्र रावत,प्रवीन रावत,सत्येन्द्र सिंह रावत,मोहित,रोहित,अमन,शाहिल,दिव्यांशु,आदित्य,अनिकेत,अंकू भगवती खाली,सुनील नेगी,सूरज खत्री,समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज,पोखरी