एएनएम के सेवानिवृत्त होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारियों एवं नगरवासियों ने दी विदाई

 

Community Health Center employees and townspeople bid farewell to ANM on her retirement

 

चमोली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में 18 वर्षो की सेवा के बाद गुरुवार को सीएचसी में तैनात एएनएम जयश्री नेगी सेवानिवृत्त हो गयी है। इनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने विदाई समारोह का आयोजन फूल मालाओं से एएनएम जय श्री नेगी को भावभीनी विदाई दी ।
वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ आशिफ अल्वी, व्यापार संघ पोखरी के अध्यक्ष बीरेंद्र राणा सहित तमाम वक्ताओं ने कहा आपके ने जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 वर्षों तक सेवा दी है स्वास्थ्य विभाग और पूरा क्षेत्र याद रखेगा आपने कर्तव्य निष्ठा से अपने कार्यों का निर्वहन किया गया इसके लिए आपके उज्जवल भविष्य कामना करता हूं।
एएनएम जय श्री नेगी ने कहा 18 वर्ष तक जो सहयोग स्वास्थ्य विभाग पोखरी और इस क्षेत्र के लोगों ने स्नेह दिया है। आजीवन याद रहेगा इसके बाद भी कभी भी मेरी सेवा की आवश्यकता होगी तो हमेशा तत्पर रहूंगी।
इस अवसर पर व्यापार संघ केअध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, ,डा गरिमा, डा प्रियम गुप्ता,डा रमेश चौधरी,श्रवन नेगी,समुद्रा टम्टा,पुष्पा थपलियाल, शकुंतला टम्टा,फार्मेसिस्ट लखपत रावत, राजेन्द्र कुमार, रमेश रावत , गणेशी रावत सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी एवं नगरवासी मौजूद थे ।