सीएम धामी ने विडियो काॅनफ्रेसिंग के माध्यम से ली उच्च अधिकारियों की बैठक।

CM Dhami took the meeting of senior officials through video conferencing.

 

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली से शासन के उच्च अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बैठक ली। बैठक में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम, पेयजल संकट से निपटने, के साथ ही चारधाम यात्रा की तैयारियों की इस दौरान समीक्षा की गई है। मुख्यमंत्री की इस समीक्षा बैठक में शासन के उच्च अधिकारी वर्चुअल माध्यम से सचिवालय देहरादून से उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने, वनाग्नि के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही सौर ऊर्जा पर विशेष ध्यान देने, जल संरक्षण और संवर्धन के साथ ही चारधाम यात्रा के लिए सभी तैयारियों को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। वहीं राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से मिले निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा।
बाइट- राधा रतूड़ी, मुख्य सचिव, उत्तराखंड