सावधान:होटल बुकिंग व हैली सेवा के नाम पर चल रही है फर्जी वेबसाईटें

Caution: Fake websites are running in the name of hotel booking and heli service.

देहरादून:उत्तराखंड एसटीएफ ने चारधाम यात्रा के लिए हेलीकाप्टर और होटल बुकिंग के नाम पर लोगों से फर्जीवाड़ा कर रही 16 फर्जी वेबसाईट को एसटीएफ ने बंद कराया है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि साईबर फ्राड लगातार बढ़ रहा है। चारधाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में साईबर अपराधी हेली सेवा और होटल बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाईट बनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। ऐसी सूचना मिलने पर एसटीएफ ने अबतक 16 फर्जी वेबसाईट बंद की है। उन्होने लोगों से केदारनाथ के लिए हेली सेवा बुकिंग कराने के लिए अधिकृत आईआरसीटीसी की वेबसाईट से ही बुकिंग कराने की अपील की है।