थाला बैंड में पांडव नृत्य देखने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्र की सुख समृद्धि की मांगी मनौती

 

 

BJP State President came to watch Pandav dance in Thala Band and sought blessings for the happiness and prosperity of the area.

चमोली जिले के ग्राम पंचायत थालाबैंड में इन दिनों पांडव नृत्य आयोजित किया गया है जिसको देखने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पहुंचे जहां उन्होंने पांडव देवता की पूजा पाठ करते हुए पांडव देवताओं से क्षेत्र की सुख समृद्धि की मनौती मांगी।


इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा पांडव नृत्य हमारी प्राचीन धार्मिक परम्परा है। इसका आयोजन समय-समय पर होना चाहिए जिससे हमारी यह परंपरा जीवित रहें इसको संजोए रखना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा ऐसे आयोजन से प्राचीन संस्कृति से जोड़ते हैं। नई पीढ़ी से गांव व क्षेत्र की प्राचीन संस्कृति, सभ्यता, रीति-रिवाज, धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए विशेष भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर आचार्य बासुदेव थपलियाल, रमेश चौधरी, दिनेश सिंह नेगी ,अवधेश सिंह, प्रदीप चौहान, सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।