विकासखंड पोखरी के ग्राम पंचायत क्वीठी,काण्डा,रानो, बमोथ,सूगी, करछूना,सलमोला,खाल में  अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की भव्य कलश यात्रा निकाली।

 

 

A grand Kalash Yatra of the worshiped Akshat Kalash which came from Ayodhya was organized in Gram Panchayat Kvithi, Kanda, Rano, Bamoth, Sugi, Karchuna, Salmola, Khal of Pokhri development block.

क्वीठी,काण्डा, रानों, बमोथ सहित विभिन्न गांवों से निकाली गई भव्य कलश यात्रा

विकासखंड पोखरी के ग्राम पंचायत क्वीठी,काण्डा,रानो, बमोथ,सूगी, करछूना,सलमोला,खाल में  अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।
इस दौरान चारों ओर राम के नाम से गुंजायमान रहा जगह जगह गांवों में ग्रामीणों ने राम सेवकों को फूलमालाओं से स्वागत किया।
वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य गजपाल बर्त्वाल ने कहा नौ ग्राम पंचायतों में एक साथ कलश यात्रा निकाली गई जिसमें खाल हनुमान मंदिर में पूजा पाठ किया गया ।

कलश यात्रा में राम भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तिथि होने पर एवं अयोध्या श्री राम मंदिर दर्शनार्थ के लिए सभी ग्रामवासियों को निमंत्रण पत्र दिया गया।
खाल हनुमान मंदिर में प्रसाद वितरण के साथ कलश यात्रा का समापन किया गया।
इस अवसर पर गजपाल बर्त्वाल, लक्ष्मण खत्री, जीतसिंह बुटोला, विनोद खत्री, कल्याण सिंह, प्रकाश रावत, रजनीश खत्री, दिनेश रावत, शंकर सिंह सन्तोष खाली,नीरज रावत,अनुज नेगी, मुकेश भंडारी, काजल भंडारी, नंदन कोहली, सहित तमाम लोग मौजूद थे।