करछूना में रावल देवता के आगमन के साथ 35 साल बाद पांडव नृत्य का किया गया आयोजन

 

Pandava dance organized after 35 years with the arrival of Raval Devta in Karchuna

विकासखंड पोखरी के ग्राम पंचायत करछूना में रावल देवता के आगमन के साथ  35साल बाद पांडव नृत्य का आयोजन किया गया है। जिसको देखने के लिए ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है।
पांडव समिति के अध्यक्ष कुशाल सिंह नेगी और ग्राम प्रधान सीमा देवी ने कहा 35 वर्षों की बाद गांव की सुख समृद्धि के लिए पांडव नृत्य का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहा रावल देवता का पांडव चौक में पहुंचने के बाद पांडव नृत्य शुरू हो गया है। 6जनवरी को जल यात्रा और रावल देवता की विदाई के साथ पांडव नृत्य का समापन होगा।
ग्राम प्रधान सीमा देवी ने प्रवासियों और दूर दूर के गांव के ग्रामीणों को पांडव नृत्य में आने की अपील की इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।