Weather patterns will change again in the state, it will rain in many districts of the state
देहरादून :मौसम विभाग ने प्रदेशभर में मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने मौसम का पूर्वानुमान करते हुए बताया कि शनिवार से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। देर शाम से बारिश होगी। वही 14 अप्रैल को अधिकांश क्षेत्रो में हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी। बारिश का यह सिलसिला 15 और 16 अप्रैल को भी देखने को मिलेगा। हांलाकि इसके बाद 17 अप्रैल से मौसम साफ होगा।