कश्वी नगर- विनायक धार सड़क नही बनी तो होगा चुनाव बहिष्कार

There will be election boycott if Kashvi Nagar-Vinayak Dhar road is not built.

 

देवाल/थराली: थराली को पिछडा क्षेत्र तथा कश्वी नगर- विनायक धार 5 किलोमीटर अवशेष मोटर मार्ग निर्माण की माँग को लेकर तहसील मुख्यालय में ग्रामीणों जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीण थराली तिराहे से जुलूस प्रदर्शन नारेवाजी करते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां एक सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहां कि पिंडर को पिछड़ा क्षेत्र घोषित किया। साथ ही 50 वर्षों से लंबित 5 किमी कस्बी नगर विनायक मोटर मार्ग को तत्काल पूरा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व इस सड़क का निर्माण नहीं होता तो दोनों घाटियों की जनता आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी। इस मौके पर उन्होंने उप अधिकारी थराली अबरार अहमद के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस इस मौके पर प्रधान संघ थराली के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत ने कहा कि पिंडर को पिछड़ा क्षेत्र घोषित नहीं किया जाता और कस्बीनगर- विनायक सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता आगे और उग्र आंदोलन करेगी। इस अवसर पर प्रधान प्रेम बल्लभ शर्मा, प्रधान कुंवर सिंह, प्रधान दीपा देवी, विनोद रावत,पूर्व प्रमुख देवाल डीडी कुनियाल, संदीप पटवाल, एबल सिंह गोसाई, प्रधान संघ अध्यक्ष देवाल राजेंद्र सिंह बिष्ट, धनराज रावत, बलवंत सिंह बिष्ट, देवी दत्त, आनंद सिंह बिष्ट, प्रदीप जोशी, प्रधान संघ अध्यक्ष नारायण बगड़ मनोज सती, दर्शन सिंह, इंद्र सिंह पासवान, जयशंकर प्रसाद, हरीश ज्योति, बसंती देवी, सरस्वती देवी, मुन्नी देवी आदि ने सभा को संबोधित किया।
धनसिंह भण्डारी देवाल चमोली