There is happiness and sometimes there are problems due to snowfall.
विकासनगर चकराता में बारिश और बर्फबारी देर रात से जारी है। सीजन की दूसरी बर्फबारी को लेकर जहां एक ओर सैलानियों और किसानों के चेहरों पर खुशी है वहीं दौरान कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। लम्बे समय से लोगों को इंतजार था। लेकिन लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। यहां तक कि बर्फबारी का लुफ्त उठाने पहुंच रहे सैलानियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, गाड़ी चलाने में मुश्किलें सामने आ रही है। लेकिन सभी मुश्किलों को पार करते हुए फिर भी सैलानी बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए चकराता पहुंच रहे हैं।